किश्वरी कनेक्ट की जानिब से उर्दू मीडिया सेंटर, अवधनामा हाउस में 31 मार्च 2019 से उर्दू की क्लास शुरू हुई है ... उर्दू ज़बान से मोहब्बत करने वाले लोगों के लिए इस ज़बान को पढ़ने, लिखने और सही बोलने का यह एक सुनहरा मौका है ... फ़िक्र की कोई बात नहीं है वैसे अगर आप की बस इस बार छूट भी गई है क्योंकि किश्वरी कनेक्ट समय समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है.. इस के फेसबुक पेज (Kishwari Konnect) से जुड़ जाइए...सभी सूचनाएं आप को मिलती रहेंगी। 31 मार्च को इस उर्दू वर्कशाप की शुरूआत हुई ... इस ज़बान को सीखने आए सभी आयु वर्ग के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था ...हर एक के पास अपनी एक वजह थी इस ज़बान को सीखने की शुरूआत करने के लिए, उस की बात बाद में करते हैं।इस संस्था की सरपरस्त कुलसुम तल्हा ने सभी आने वालों का स्वागत किया .. इस मौक़े पर जनाब आबिद हुसैन थे, और अवधनामा के वक़ार रिज़वी साहब भी मौजूद थे जिन के सहयोग से यह वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर अपने विचार रखते हुए इस किश्वरी कनेक्ट की सरपरस्त कुलसुन तलहा ने इस संस्था से जुड़ने के लिए कहा और उर्दू ज़बान के बोलने-लिखने में ...
تبصرے
ایک تبصرہ شائع کریں